आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चौथा मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रनों से मात देकर विजय हासिल की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 193 रन लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए थे, जिसकी की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स केवल 173 रन ही बना पाए।
मैच में संजू सैमसन ने 52 गेंद में 82 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के ठोके थे। रियान पराग भी मैच के हीरो रहे, जिन्होंने 29 गेंद में 43 रन बनाए। केएल राहुल और निकोलस पूरन की 85 रन की साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया था। केएल राहुल ने 44 गेंद में 58 रन और निकोलस पूरन ने 41 गेंद में 64 रन की पारी खेली। पूरन अंत तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन आवेश खान की धारदार गेंदबाजी ने राजस्थान की जीत सुनिश्चित की। इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हरा दिया है।