प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी शुक्रवार को अतिथियों संग भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और उन्हें भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।
मंदिर में दर्शनों के पश्चात पंकज मोदी एवं अतिथियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं और संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौके पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल भी उपस्थित रहे।