Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियां पूर्ण, उत्तराखंड पुलिस ने संभाली कमान

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2025 के 11 जुलाई से आरंभ होने से पूर्व उत्तराखंड पुलिस ने यात्रा के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के लिए मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने आज ऋषिकेश पहुंचकर यात्रा मार्ग और व्यवस्थाओं का समीक्षा निरीक्षण किया।

तीन जिलों के पुलिस प्रमुखों संग समीक्षा बैठक

ऋषिकेश में देहरादून, पौड़ी और टिहरी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। इसके बाद डीजीपी ने मुनि की रेती से नीलकंठ महादेव मंदिर तक पूरे यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, श्रद्धालु सहायता केंद्रों, शिविर स्थलों और ड्यूटी कर्मियों की तैनाती की जानकारी ली गई।

नीलकंठ में तैनात पुलिस बल को दिए सख्त दिशा-निर्देश

डीजीपी ने नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं व मंदिर समिति के सदस्यों से व्यवस्थाओं पर सीधा संवाद किया। उन्होंने लक्ष्मण झूला व नीलकंठ में तैनात पुलिस बल को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए।

सुरक्षा व्यवस्था में 7000 से अधिक कार्मिक तैनात

कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किए गए बल की जानकारी इस प्रकार है।

🔸 3000 पुलिसकर्मी
🔸 1350 होमगार्ड व पीआरडी
🔸 15 कंपनियां पीएसी
🔸 9 कंपनियां अर्धसैनिक बल
🔸 9 बम डिस्पोजल स्क्वॉड टीमें
🔸 4 आतंकवादी निरोधक दस्ता
🔸 10 एसडीआरएफ टीमें
🔸 10 ड्रोन टीमें
🔸 7 जल पुलिस टीमें
🔸 500 से अधिक की सीसीटीवी कैमरे — 24×7 निगरानी हेतु कंट्रोल रूम से जुड़े।

क्षेत्रीय संरचना और निगरानी व्यवस्था

  • नीलकंठ मेला क्षेत्र:
    ➤ 1 सुपर जोन
    ➤ 7 जोन
    ➤ 23 सेक्टर
  • हरिद्वार मेला क्षेत्र:
    ➤ 16 सुपर जोन
    ➤ 37 जोन
    ➤ 134 सेक्टर

हर जोन व सेक्टर में एएसपी, सीओ, एसएचओ स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। ड्रोन, सीसीटीवी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, एसटीएफ, और गुप्तचर इकाइयों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सक्रिय किया गया है। सीमावर्ती राज्यों से रियल टाइम सूचना आदान-प्रदान के लिए समन्वय भी स्थापित है।

डीजीपी ने श्रद्धालुओं से की अपील

डीजीपी की श्रद्धालुओं से अपील की कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है और श्रद्धालुओं की सहायता देना कर्तव्य। सभी श्रद्धालु प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि यात्रा सुखद और सुरक्षित रहे।

सेवा भाव से करें कार्य:एडीजी

एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था डा.. वी. मुरूगेशन ने कांवड़ यात्रा हमारे लिए एक जिम्मेदारी और अवसर दोनों है। अनुशासन, त्वरित निर्णय और परस्पर समन्वय से ही सफलता मिलेगी। हर श्रद्धालु के लिए हम सेवा भाव से कार्य करें।

ये अधिकारी रहें मौजूद

फोर्स की संयुक्त ब्रीफिंग में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी. मुरूगेशन, एडीजी इंटेलिजेंस ए.पी. अंशुमान, आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप, डायरेक्टर ट्रैफिक एन.एस. नपलच्याल, और डीआईजी फायर सर्विस निवेदिता कुकरेती सहित ऋषिकेश व हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस मौजूद रहे।

#KanwarYatraSecurity #UttarakhandPolicePreparedness #ShravanKanwarYatra #RishikeshToNeelkanth #KanwarYatraRouteUpdate #DGPInspection #YatraAdvisory #DevotionalJourney

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *