Uttarakhand: उत्तरकाशी के प्रमोद पंवार युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत, एडवेंचर के क्षेत्र में बनाया नाम

जब देश के कई युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के 23 वर्षीय प्रमोद पंवार ने एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की है। उन्होंने अपनी एडवेंचर कंपनी ‘ट्रिप माई सोल एडवेंचर’ की स्थापना कर न सिर्फ स्वरोजगार की राह पकड़ी, बल्कि अन्य युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।

दूरस्थ गांव से निकलकर एडवेंचर इंडस्ट्री में बनाई पहचान

उत्तरकाशी के एक दूरस्थ गांव से ताल्लुक रखने वाले प्रमोद पंवार के पिता भी एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े रहे हैं, जिससे प्रेरणा लेकर प्रमोद ने भी इसी क्षेत्र में कुछ नया करने का संकल्प लिया। प्रमोद पंवार ने बताया पर्वतीय क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। मैंने तय किया कि नौकरी की तलाश करने से बेहतर है कुछ ऐसा किया जाए जिससे दूसरों को भी रोज़गार मिले।

प्रमोद ने बताया कंपनी की दो शाखाएं देहरादून और हैदराबाद से संचालित की जा रही हैं। कंपनी हिमाचल और दक्षिण भारत के शहरों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। जिसमे 30 से अधिक कर्मचारी कंपनी में कार्यरत हैं। इसमें हमारे ओर से लोगों को ट्रेकिंग, कैंपिंग, माउंटेनियरिंग, नेचर ट्रेल्स इत्यादि कराया जाता है।

उन्होंने कहा ट्रिप माई सोल न केवल शहरी युवाओं के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी रोजगार का साधन बन रही है। घोड़ा सेवक, गाइड, पोर्टर आदि को भी इससे आय के अवसर मिल रहे हैं। यह मॉडल स्थानीय संसाधनों और युवाशक्ति को प्रोत्साहित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *