श्रावण मास की कांवड़ यात्रा में अनोखे रूप में दिखाई दे रहे है। जहां एक ओर भोलेनाथ की भक्ति की गूंज हर दिशा में सुनाई दी, वहीं दूसरी ओर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों ने अपनी श्रद्धा, समर्पण और राष्ट्रप्रेम की मिसाल पेश की।
हरिद्वार में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े कांवड़िए विशेष परिधान और अनुशासित टोली के रूप में नजर आए। उनके कंधों पर कांवड़ तो थी, लेकिन दिलों में शिवभक्ति के साथ-साथ मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम भी साफ झलक रहा था।
इस अभियान का उद्देश्य शिवभक्ति के साथ-साथ नारी सम्मान, राष्ट्रप्रेम, सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता का संदेश देना है।
हरिद्वार प्रशासन ने भी इस टोली की सराहना करते हुए इसे कांवड़ यात्रा की प्रेरणादायक पहल बताया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने उनकी सुरक्षा और मार्ग व्यवस्था में सहयोग किया।
कांवड़ यात्रा के इस पवित्र अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है।