गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर में आज एक सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंदिर ट्रस्ट द्वारा उत्तराखंड राज्य में हाल की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 करोड़ (ढाई करोड़) रुपये की धनराशि का चेक मुख्य विकास अधिकारी अनामिका को सौंपा गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पुनीत कार्य के लिए कैंचीधाम मंदिर ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का यह योगदान केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को भी बहुत ही महत्वपूर्ण बताया।
यातायात सुधार के लिए बाईपास की तैयारी
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात को सुगम बनाने के लिए कैंचीधाम बाईपास निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वन भूमि हस्तांतरण हेतु केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। इसके निर्माण से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भीषण जाम से राहत मिलेगी और क्षेत्रीय लोगों को भी यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी निभा रहे भूमिका
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिंद्रा ने बताया कि ट्रस्ट लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 3,000 विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 5,000 विद्यार्थियों तक किया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थापना दिवस की सफलता पर जताया आभार
बिंद्रा ने 15 जून को आयोजित कैंचीधाम स्थापना दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं जिला प्रशासन का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट आगे भी जनसेवा और समाज कल्याण के कार्यों को निरंतर जारी रखेगा।
#KainchiDhamTempleTrust #UttarakhandDisasterRelief #CMFundSupport #KainchiBypassRoad #SocialContribution #KumaonNews #NainitalUpdates #UttarakhandTempleNews