Uttarakhand: मां गंगा की डोली शीतकालीन प्रवास के लिए पहुंची मुखबा, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए कल विधि-विधान के साथ बंद किए जाने के बाद आज मां गंगा की पंचमुखी डोली पारंपरिक अनुष्ठानों एवं श्रद्धालुजनों की भावभीनी विदाई के बीच अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) के लिए प्रस्थान कर पहुंची।

दोपहर 1 बजे मां गंगा की डोली ने चंडी देवी मंदिर से प्रस्थान किया। पूरे मार्ग में भक्तों ने जय मां गंगे के जयघोषों, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर मां गंगा की डोली का स्वागत किया।

डोली यात्रा के दौरान मां गंगा की डोली अन्नपूर्णा देवी मंदिर में पहुंची, जहाँ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात डोली ने मार्कण्डेय मंदिर से होते हुए आगे का मार्ग तय किया और लगभग दोपहर 2 बजे मुखबा (मुखीमठ) स्थित शीतकालीन गद्दी स्थल पर पहुंची।

मुखबा पहुंचने पर ग्रामीणों और तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मां गंगा की आरती की तथा पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और आस्था का वातावरण व्याप्त हो गया।

अब आगामी छः माह तक शीतकाल के दौरान मां गंगा की पूजा-अर्चना मुखबा (मुखीमठ) में ही संपन्न होगी। मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने गद्दीस्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

ग्रामवासियों ने कहा कि मां गंगा के मुखबा आगमन से हमारे क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस बार भी दिव्यता और समृद्धि का संचार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *