नाबालिग बेटी के यौन शोषण के गंभीर मामले में आरोपी पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने दोनों को जिला कारागार से रानीपुर कोतवाली लाकर कड़ी सुरक्षा में पूछताछ शुरू कर दी है।
इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम अब दोनों आरोपियों से गहराई से पूछताछ करेगी और मामले से जुड़े डिजिटल व दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने के लिए मथुरा और आगरा भी जाएगी।
पूछताछ से पहले पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपने पति पर ही आरोप लगा दिया। उनका कहना है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है और यह पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि उनकी छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रिमांड के दौरान SIT टीम आरोपियों के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया अकाउंट, बैंकिंग लेनदेन और अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच करेगी। साथ ही, पीड़िता के बयान और पहले मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों से सवाल-जवाब किए जाएंगे।
इस संवेदनशील मामले को लेकर पूरे जनपद में चर्चाओं का माहौल है, वहीं पुलिस और प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी तरह तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
जनता और सामाजिक संगठनों ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।