Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में पहुँचे 32 लाख से अधिक श्रद्धालु, अन्य तीर्थ स्थलों की ओर भी बढ़ा रुझान

उत्तराखंड में इस वर्ष चारधाम यात्रा ने एक नया आयाम कायम किया है। अब तक यात्रा में लगभग 32 लाख तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं, जबकि 44 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। विशेष बात यह है कि श्रद्धालु अब केवल चारधाम तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अन्य मंदिरों और तीर्थ स्थलों की ओर भी रुख कर रहे हैं, जिससे राज्य के कई क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।

चारधाम यात्रा के आंकड़े

धामपंजीकरण
यमुनोत्री7,13,456
गंगोत्री7,80,554
केदारनाथ14,43,513
बद्रीनाथ13,36,923
हेमकुंड साहिब1,69,180
कुल पंजीकरण44 लाख+
यात्रा पूर्ण करने वाले यात्रीलगभग 32 लाख

अन्य तीर्थ स्थलों की ओर बढ़ता रुझान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार अन्य धार्मिक स्थलों के प्रचार-प्रसार पर बल देने से राज्य के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।

कार्तिकेय स्वामी मंदिर, रुद्रप्रयाग

गत वर्ष लगभग 4 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे, जबकि इस वर्ष जून मध्य तक ही 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।

जगन्नाथ मंदिर, उत्तरकाशी

अब तक 25,000 से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं।

स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिला बल

इन तीर्थ स्थलों पर बढ़ती आवाजाही से होटल, रेस्टोरेंट, प्रसाद विक्रय, परिवहन और गाइड सेवाओं जैसी गतिविधियों में तेजी आई है। इससे स्थानीय लोगों की आजीविका को नया सहारा मिल रहा है।

उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए तीर्थाटन की गतिविधियां तेज होना आवश्यक: सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए, सभी क्षेत्रों में तीर्थाटन और पर्यटन की गतिविधियां तेज होना आवश्यक है। उत्तराखंड देवभूमि है, और हर देवालय का विशेष महत्व है। सरकार सभी तीर्थ स्थलों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास कर रही है।

#CharDhamYatra2025 #UttarakhandTourism #KartikeyaSwamiTemple #JagannathMandirUttarkashi #PushkarSinghDhami #YatraUpdate #UttarakhandDevelopment #ReligiousTourism #HemkundSahib #Kedarnath #Badrinath #Gangotri #Yamunotri #Devbhoomi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *