देवप्रयाग के बाहा बाजार क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब शुक्रवार दोपहर नृसिंहगाचल पर्वत का एक हिस्सा अचानक दरक गया और भारी मात्रा में चट्टानें और बोल्डर तेजी से नीचे लुढ़कते हुए नगर क्षेत्र में आ गिरे। इस अचानक हुए भूस्खलन में कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
टला बड़ा हादसा
हादसे के समय अधिकतर लोग घरों से बाहर थे, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। पनीलाल नामक व्यक्ति, जो अपने मकान के भीतर मौजूद थे, उनके घर पर बोल्डर गिरने से वह घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल पनीलाल को त्वरित उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
मकान और वाहन क्षतिग्रस्त
भूस्खलन की चपेट में आकर विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा, दो मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन भी बोल्डरों के नीचे दबकर बर्बाद हो गए।
कई बिजली के खंभों के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली विभाग और प्रशासन द्वारा राहत एवं पुनःस्थापना कार्य जारी है।
Tags:
#DevprayagLandslide #NarsinghachalRockfall #UttarakhandDisaster #TehriDistrictNews #BahaBazarIncident #NaturalCalamityUttarakhand #LandslideDamage #ReliefAndRescue #HillCollapseAlert #PowerSupplyDisruption #DisasterManagementUK