केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले प्रमुख पैदल मार्ग पर गौरीकुंड से लगभग एक किलोमीटर आगे स्थित छोड़ी गधेरे क्षेत्र में अचानक भारी बोल्डर, मलबा और पत्थर गिरने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। भूस्खलन के चलते फिलहाल चारधाम यात्रा को सोनप्रयाग से ही रोक दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किए इंतजाम
खतरे को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों की आवाजाही को रोकने का निर्णय लिया है। मौके पर जिला पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और मजदूर मार्ग से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं।
हाथों से हटाया जा रहा मलबा
प्रशासन के अनुसार मार्ग को मैनुअल तरीके से यानी मजदूरों द्वारा हाथों से साफ किया जा रहा है, जिससे रास्ता खोलने में समय लग सकता है। इस दौरान यात्रियों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।
मन्कटिया और गौरीकुंड की छोटी पार्किंग तक रास्ता खुला
हालांकि मनकटिया क्षेत्र और गौरीकुंड की छोटी पार्किंग तक पैदल आवाजाही फिलहाल सुचारु बनी हुई है, लेकिन छोड़ी गधेरे के आगे मार्ग पूरी तरह बंद है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे यात्रा के लिए निकलने से पहले मौसम और मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन से संपर्क करें।