Uttarakhand: बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, ऋषिगंगा में जमने लगा बहता पानी

श्री बदरीनाथ धाम में ठंड ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान में लगातार गिरावट के चलते धाम क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड का असर इतना बढ़ गया है कि बदरीनाथ धाम के समीप बहने वाली ऋषिगंगा में बहता पानी भी जमने लगा है। नदी के किनारों के साथ-साथ कई स्थानों पर पानी की ऊपरी परत पर बर्फ की चादर दिखाई देने लगी है।

सुबह और शाम के समय शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। तेज ठंडी हवाओं के चलते धाम में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासियों और शीतकालीन प्रवास पर रह रहे कर्मचारियों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है। ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाला और बर्फ जमने की स्थिति और बढ़ सकती है। प्रशासन ने धाम क्षेत्र में मौजूद लोगों और पर्यटकों से सतर्क रहने तथा ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *