इस बार 21जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस भराडीसैण में मनाया जाएगा। प्रशासन ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने विधान सभा परिसर में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने पीडब्ल्यूडी गैरसैंण को दिवालीखाल से विधानसभा तक सड़क को सुचारू रखने और फ्लैग लगाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने, उद्यान विभाग को वृक्षारोपण को लेकर कार्यवाही करने, आरटीओ को पार्किंग की व्यवस्था करने,जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था व विद्युत् विभाग को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, नगर पंचायत गैरसैंण को मोबाइल टॉयलेट लगाने और पुलिस को सेफ हाउस और सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराडीसैंण में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे विभिन्न राष्ट्रों के राजदूत भी प्रतिभाग करेंगे। बताया कि पतंजलि के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग एक हजार प्रतिभागी शामिल होंगे।
इस दौरान आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के सयुक्त निदेशक के एस नपच्याल, कार्यक्रम समन्वयक केके पाण्डे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।