Tharali Police: थराली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 10 लाख की ‘कीड़ा जड़ी’ के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

थराली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित वन्य उपज ‘कीड़ा जड़ी’ (यारसागंबू) की तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक नेपाली तस्कर को 500 ग्राम कीड़ा जड़ी के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई आगामी पंचायत चुनावों की शांति और वन्य संपदा की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। चमोली एसपी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध वन उत्पादों की निगरानी के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे।

देवाल क्षेत्र में घेराबंदी कर की गई गिरफ्तारी

चौकी प्रभारी देवाल उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नेपाली व्यक्ति प्रतिबंधित वन्य उत्पाद की तस्करी कर रहा है। इसके बाद देवसारी बेंड, ग्वालदम के पास घेराबंदी की गई, जिसमें एक संदिग्ध नेपाली व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 500 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद की गई।

अभियुक्त की पहचान व कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नक बहादुर पुत्र हरका बहादुर, निवासी बोरकोट ग्राम पालिका, वार्ड नं. 3, थाना रामिडाडा, जिला जाजरकोट, कनाली, नेपाल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग के समक्ष पेश किया जा रहा है। मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है ताकि तस्करी के नेटवर्क की गहराई से पड़ताल की जा सके।

पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला (चौकी प्रभारी देवाल)
  • कांस्टेबल आज़ाद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *