अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो प्रकरण में शुक्रवार को अहम घटनाक्रम सामने आया। मामले में अभिनेत्री उर्मिला सनावर जिला न्यायालय में पेश हुईं और उन्होंने अपना मोबाइल फोन अदालत में जमा कराया। मोबाइल को कोर्ट में सील कर सुरक्षित रखा गया।
उनके साथ वरिष्ठ समाजसेवी हिंदूवादी दर्शन भारती भी मौजूद रहे, जिन्होंने बताया कि एसआईटी के निर्देश पर साक्ष्य सीधे कोर्ट में सुपुर्द किए गए हैं, ताकि वे न्यायालय की निगरानी में सुरक्षित रहें और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़े।
वही, प्रकरण में नामजद पूर्व विधायक सुरेश राठौर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। उनकी ओर से अधिवक्ता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अगली तिथि तक का समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए आगामी सुनवाई की तारीख तय कर दी। इस दौरान रोशनाबाद न्यायालय परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अदालत परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
