आज भुवनेश्वर (ओडिशा) में आईटीबीपी की स्थापना दिवस परेड-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1997 बैच के उत्तराखण्ड कैडर के आईपीएस अधिकारी एवं वर्तमान में आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल को असाधारण एवं विशेष सेवा के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया।
संजय गुंज्याल को उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों और रेंज में सेवा के उपरान्त हरिद्वार पूर्ण कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु ताम्र पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। गुंज्याल को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक, प्रधानमंत्री जीवन-रक्षा पदक, संयुक्त राष्ट्र और राज्य अतिविशिष्ट-सेवा जैसे विभिन्न पदक और इस वर्ष आईजी आईटीबीपी के रूप में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजी आईटीबीपी इन्सिग्निया गोल्ड डिस्क से भी सम्मानित किया गया।