पर्यटन मंत्री ने आगामी चारधाम यात्रा को लेकर दिए ये दिशा-निर्देश….

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को लेकर तमाम लाइन डिपार्टमेंट और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बुधवार को चारधाम यात्रा 2024 के संबंध में आयोजित बैठक में पर्यटन विभाग, जीएमवीएन ( गढ़वाल मंडल विकास निगम ) और अन्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। वही जिलों के पर्यटक अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से जोड़ा गया। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।

बैठक में पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर शौचालय और अन्य व्ववस्थाओं को दुरूस्त कर ली जाएं। जिससे की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने केदारनाथ पैदल मार्ग को दुरस्त करने और धामों में घोड़े खच्चरों के साथ होने वाले अमानवीय व्यवहार को लेकर भी निर्देश दिए। साथ पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की तरफ से भी उन्होंने कहा कि पशुपालन मंत्रालय की ओर किसी तरह की कोई बात पर्यटन विभाग पर नही आनी चाहिए। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि वो इस बार खुद भी चारधाम की यात्रा जाएंगे, और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

वही बैठक में बाद बदरी-केदरा समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय भट्ट ने बताया कि पिछले कुछ सालों से लगातार चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। साल 2023 की चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने की सम्भवना है। जिसकी तैयारियों को लेकर लेकर आज बैठक् की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *