सीबीआई कोर्ट ने विधायक आदेश चौहान के साथ-साथ तीन पुलिस इंस्पेक्टरों समेत कुल पांच लोगों को दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई।
यह मामला 2009 का है, जब रानीपुर विधायक आदेश चौहान की भतीजी के दहेज उत्पीड़न मामले में उसके पति मनीष को पुलिस ने प्रताड़ित किया गया था। मनीष ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने विधायक के दबाव में आकर उसके साथ मारपीट की और झूठे आरोप लगाए।
मनीष ने इस मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी और मामला दर्ज करने के आदेश दिए। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद अब सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराते हुए एक-एक साल की सजा सुनाई है। जिनमे आदेश चौहान (भाजपा विधायक, रानीपुर सीट) को छह माह व रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक आरके चमोली (दिवंगत) इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और दिनेश कुमार शामिल है।