गुरुकुल कांगड़ी हेलिपैड, हरिद्वार में आज किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। किसानों ने फूल-मालाएं पहनाकर और गन्ना भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। किसानों ने सम्मान स्वरूप उन्हें किसान पुत्र की उपाधि भी प्रदान की।
मुख्यमंत्री धामी ने किसानों के स्नेहपूर्ण स्वागत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति पूर्णतः समर्पित है। उन्होंने बताया कि किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ऐतिहासिक 405 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30 रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों की आय बढ़ाने और उनके परिश्रम का उचित सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि चीनी मिलें किसानों को उनकी उपज का भुगतान समय पर करें। जहाँ कहीं भी भुगतान या खरीद में समस्या सामने आएगी, उसे तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसान सम्मान निधि, समर्थन मूल्य निर्धारण और भुगतान प्रक्रिया को मजबूत बनाकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान लक्सर क्षेत्र के गंगदासपुर मार्ग को ऊँचा करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि इकबालपुर और सितारगंज की बंद चीनी मिलों से प्रभावित किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है और शीघ्र ही किसानों को राहत प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में पहुंचे बड़ी संख्या में किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य में किसानों के लिए कई ऐतिहासिक और हितकारी फैसले लिये गए हैं, जिनमें गन्ने के समर्थन मूल्य में यह रिकॉर्ड बढ़ोतरी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, मेयर रूड़की अनिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष/मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित बड़ी संख्या में किसान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
