Uttarakhand: सीएम ने परिसर में लगे सेब के पौधों की स्थिति देख व्यक्त की प्रसन्नता , जनता का लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर में भ्रमण किया। इस दौरान परिसर में लगे सेब के पौधों की स्थिति को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह उत्तराखण्ड की सेब उत्पादन क्षमता को दर्शाता एक प्रेरणास्पद उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “एप्पल मिशन” के तहत उत्तराखण्ड में सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है। इससे न केवल राज्य के किसानों को आर्थिक लाभ हो रहा है, बल्कि बागवानी क्षेत्र में भी नई संभावनाएं जन्म ले रही हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य का जलवायु और भौगोलिक परिवेश अब सेब की उन्नत किस्मों की खेती के लिए अनुकूल सिद्ध हो रहा है और यह क्षेत्र उत्तराखण्ड की आर्थिकी को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्थानीय लोगों से की मुलाकात, जाना विकास कार्यों का फीडबैक
मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों एवं युवाओं से भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकासपरक एवं जनकल्याणकारी कार्यों पर संवाद स्थापित करते हुए जनता का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी और सुझाव ही नीति निर्माण की मूल शक्ति है।

Tags:
#AppleMissionUttarakhand #PushkarSinghDhami #GairsainNews #BhararisainUpdate #UttarakhandDevelopment #SubsidyForFarmers #FruitFarming #CMVisit #GreenUttarakhand #YouthEngagement #HorticultureMission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *