उत्तराखंड राज्य में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के पहले चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा सरदार पटेल भवन, देहरादून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक में राज्य के दोनों परिक्षेत्रों के पुलिस महानिरीक्षक, समस्त जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, चुनाव नोडल अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने राज्य भर में प्रथम चरण की पुलिस तैयारियों, बल की तैनाती, संवेदनशील बूथों की पहचान और अन्य जरूरी पहलुओं की जानकारी साझा की।
डीजीपी ने दिए प्रमुख निर्देश
- आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए।
- संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाए।
- कांवड़ यात्रा ड्यूटी पर तैनात बल को समय से उनके जनपद में वापस भेजा जाए।
- मौसम अपडेट पर सतत निगरानी रखकर पोलिंग पार्टियों की समय पर ड्यूटी सुनिश्चित हो।
- चुनाव बहिष्कार से जुड़ी सूचनाओं को गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन से समन्वय बनाया जाए।
- एसडीआरएफ और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बीच आपातकालीन सूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाए।
- सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से अफवाहों पर नियंत्रण रखा जाए।
अब तक की गई पुलिस कार्रवाई
- 20,400 लीटर अवैध शराब ज़ब्त (अनुमानित मूल्य ₹1.32 करोड़)
- 145 किग्रा. मादक पदार्थ ज़ब्त (अनुमानित मूल्य ₹13.70 करोड़)
- 20,288 व्यक्तियों का चालान – जिनमें 7,682 को पाबंद किया गया
- 86% लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं
डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कित्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र का महत्वपूर्ण पर्व है। हर मतदाता को सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में मतदान का अधिकार देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति अगर व्यवस्था में विघ्न डालने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
विम्मी सचदेवा, डॉ. नीलेश आनन्द भरणे, के.एस. नाग्न्याल, मुख्तार मोहसिन, नीरू गर्ग, अरुण मोहन जोशी, डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीआईजी कानून व्यवस्था धीरेन्द्र सिंह गुन्ज्याल, एसएसपी देहरादून से अजय सिंह, कमलेश उपाध्याय, श्रीमती शाहजहां जावेद अंसारी, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल सहित सभी जिलों के एसएसपी और एसपी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।