अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के आवास का घेराव किया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर आरोप लगाए कि वह अब तक वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने से बचती आ रही है। कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और महिला सुरक्षा से जुड़े सवालों को प्रमुखता से उठाया।
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और महिला कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखी।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल बताए जा रहे वीआईपी के नाम को लेकर भाजपा की चुप्पी कई गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा किसी प्रभावशाली व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रही है। ज्योति रौतेला ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वह वीआईपी कौन है, जिसके नाम पर अब तक पर्दा डाला जा रहा है।
उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया और सीबीआई जांच की घोषणा नहीं की, तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
