प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा आज हरिद्वार स्थित मां मनसा देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हालिया दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने मनसा देवी क्षेत्र का दौरा कर घटनास्थल की स्थिति का जायजा भी लिया।
इस दौरान करन माहरा ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस घटना के पीछे प्रशासन की लापरवाही और विफलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को मृतकों के परिजनों को दी जा रही मुआवजे की राशि अपर्याप्त है और इसे बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा सरकार को सिर्फ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि पीड़ितों की मदद के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। मुआवजे की राशि में वृद्धि करके सरकार अपनी संवेदनशीलता दिखा सकती है।
इस मौके पर हरिद्वार महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर, पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विवेक भूषण विक्की, मनोज सैनी, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, विपुल गोस्वामी और सोनू शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन भी करन माहरा के साथ उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
#Congress #Haridwar #KaranMahra #MansaDevi #UttarakhandNews #CompensationDemand #ManavtaKaSawal