Uttarakhand: सीएम ने सरदार पटेल की जयंती ऐतिहासिक रूप से मनाने के दिए निर्देश, तैयारियों की ली समीक्षा वर्चुअल बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सरदार@150 कैंपेन की तैयारियों की समीक्षा वर्चुअल बैठक के माध्यम से की।

बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि राज्यभर के विद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, निबंध प्रतियोगिताओं तथा जन-जागरूकता अभियानों का भव्य आयोजन किया जाए, ताकि युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना प्रबल हो सके।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, स्थानीय निकायों, एनसीसी कैडेट्स, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी राज्य स्तर पर साझा की जाए, जिससे सरदार@150 कैंपेन का संदेश घर-घर तक पहुंच सके।

मुख्यमंत्री ने कहा सरदार@150 अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश पूरे देश में फैलाना है। सरदार पटेल के योगदान और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के उनके सपने को जन-जन तक पहुंचाना ही इस अभियान की आत्मा है।

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा, ताकि देश की नई पीढ़ी उनके योगदान और विचारों से प्रेरणा प्राप्त कर सके।
मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल को भारत की एकता का शिल्पकार बताते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और राजनीतिक कौशल से ही देश की 562 रियासतों का एकीकरण संभव हो सका।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा —

“सरदार पटेल की दूरदर्शिता और कूटनीति का स्वतंत्र भारत के इतिहास में अतुलनीय योगदान है। उनके प्रयासों से ही भारत एक सशक्त, अखंड और एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ।”

बैठक में बताया गया कि सरदार@150 कैंपेन के अंतर्गत नागरिक ‘माई भारत पोर्टल’ पर पंजीकरण करा रहे हैं। इस अभियान में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, क्विज़ और सरदार@150 यंग लीडर जैसे आयोजन शामिल हैं।

राज्य के सभी 13 जिलों में 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर के बीच एकता मार्च आयोजित किए जाएंगे। ये मार्च तीन दिन चलेंगे, जिनमें प्रतिभागी 8 से 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। कोई भी नागरिक इसमें भाग ले सकता है।

इसके अतिरिक्त, 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक 152 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया (गुजरात) तक निकाली जाएगी। इस यात्रा में उत्तराखंड के प्रत्येक जिले से दो युवा प्रतिभाग करेंगे, जिनका चयन “माई भारत पोर्टल” के माध्यम से किया जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, एसएसपी ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा, तथा वर्चुअल माध्यम से विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *