उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह से फोन पर बातचीत कर उनकी मांगों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी ओर से रखी गई सभी मांगों पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने दोनों नेताओं से अपील की कि वे अपना धरना समाप्त करें और विधायक आवास पर लौटें। उन्होंने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं और संवाद की भावना के तहत सभी पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों की भूमिका अहम है और किसी भी प्रकार की असहमति या मांगों को संवाद और समन्वय के माध्यम से सुलझाया जाएगा।