भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रस्थान से पूर्व स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। इस।दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं एवं क्षेत्र के विकास से जुड़े सुझाव प्राप्त किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गैरसैंणवासियों के बीच बिताया गया समय उनके लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार कर उन्हें योजनाओं और विकास कार्यों में सम्मिलित किया जाएगा।
धामी ने यह भी कहा कि गैरसैंण क्षेत्र का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता में है और जनता की भागीदारी से ही “विकसित उत्तराखण्ड” का सपना साकार हो सकेगा।