पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में इन दिनों मौसम ने करवट ली है। मंगलवार सुबह से यहां हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान गिरने से तीर्थयात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है।
ठंड और बर्फबारी के बीच श्रद्धालु हिमालय की ऊंचाइयों पर स्थित हिम सरोवर में पवित्र स्नान कर रहे हैं और इसके बाद हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। धार्मिक भावना से ओतप्रोत श्रद्धालुओं का कहना है कि मौसम चाहे जैसा भी हो, हेमकुंड साहिब के दर्शन करने से आत्मिक शांति मिलती है।
स्थानीय प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें और आवश्यक गर्म कपड़े साथ रखें। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
हेमकुंड साहिब यात्रा मई से अक्टूबर तक चलती है और हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं। खराब मौसम के बावजूद इस वर्ष भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है।