कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान एक बड़ा हादसा रानीपोखरी क्षेत्र में सामने आया, जहां कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 11 घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। बाकी यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
रानीपोखरी पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से तुरंत अस्पताल भेजा गया।मौके पर यातायात व्यवस्था को भी तुरंत बहाल किया गया।
Tags:
#KawadYatraAccident #RaniPokhariNews #UttarakhandTrafficAlert #DevoteeRescue #PoliceQuickResponse #SafeYatra #108Ambulance #KawadSafety #YatraUpdate2025