देहरादून। सचिवालय में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आयुष और वेलनेस के क्षेत्र में राज्य को प्रमुख डेस्टिनेशन बनाने की प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रदेश में पंचकर्म एवं जड़ी-बूटी उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही उत्तराखण्ड को विश्व का सर्वश्रेष्ठ योग गंतव्य बनाने के लिए नई योग नीति शीघ्र लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
विद्यालयों में आयुर्विद्या कार्यक्रमों के संचालन में तेजी लाई जाएगी। आयुष के क्षेत्र में बेहतर कार्य संचालन के लिए वेलनेस केन्द्रों की स्थापना के साथ ही जनता को आयुर्वेद के प्रति जागरुक करने के लिए धरातल पर कार्य किए जाएंगे।