देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या धाम के लिए देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार से बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश में आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए अधिकारियों को बस स्टेशनों को स्वच्छ और आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस करने के साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए वाहन चालकों के बेहतर प्रशिक्षण और मेडिकल की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही वाहनों के नम्बर प्लेट से छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।