शुक्रवार सुबह चमोली से देहरादून आ रही एक टैक्सी बछेलीखाल के पास अचानक पलट गई। हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ बताया जा रहा है। गाड़ी सड़क पर ही पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि यह खाई की ओर नहीं गिरी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
टैक्सी में तीन महिलाएं और चार लड़कियां समेत कुल सात यात्री सवार थे। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए। हादसे के तुरंत बाद टैक्सी के शीशे टूट गए, जिसके बाद सवारियां किसी तरह बाहर निकलीं।
स्थानीय लोगों ने की मदद
स्थानीय लोगों और वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन सभी सुरक्षित निकलने से राहत की सांस ली गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर बछेलीखाल पुलिस चौकी प्रभारी दीपक लिंगवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क से हटाया गया। संकरी सड़क होने के कारण कुछ समय के लिए जाम भी लग गया था, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।
