मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी और देहरादून जिलों के सेब उत्पादक किसानों को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। किसानों को बेहतर पैकेजिंग और विपणन के लिए “उत्तराखंड ब्रांड” यूनिवर्सल कार्टन और कोरोगेटेड फाइबर बॉक्स (सी.एफ.बी.) का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।
सेब को विशिष्ट पहचान दिलाने की पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में जैविक कृषि और बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। बागवानी के समुचित विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सेब उत्पादन को बढ़ावा देकर न केवल किसानों की आय बढ़ाई जाएगी, बल्कि उत्तराखंड के सेब को राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान भी दी जाएगी।
इतने प्रतिशत राजसहायता पर यूनिवर्सल कार्टन
राज्य सरकार द्वारा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की उत्तर फसल प्रबंधन योजना के अंतर्गत किसानों को 50% अनुदान पर यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे किसानों को न केवल अपने सेब उत्पाद की बाज़ार में बेहतर कीमत मिलेगी, बल्कि सेब की लंबी दूरी तक सुरक्षित आपूर्ति भी संभव हो सकेगी।
कार्टन वितरण की विस्तृत योजना
उत्तरकाशी के किसानों के लिए 3.85 लाख यूनिवर्सल कार्टन की मांग को पूरा करने हेतु सूचीबद्ध कंपनियों से आपूर्ति की जा रही है। देहरादून के किसानों के लिए 0.75 लाख यूनिवर्सल कार्टन की व्यवस्था की गई है। ये कार्टन उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से किसानों को वितरित किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड सेब उत्पाद को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड में उत्पादित सेब को एक ब्रांड वैल्यू मिले और वह देश के अन्य प्रमुख सेब उत्पादक राज्यों के मुकाबले अपनी गुणवत्ता, पैकेजिंग और बाज़ार मूल्य के आधार पर स्थापित हो सके। इस पहल से राज्य के सेब उत्पादक किसानों को बाज़ार में सीधा लाभ मिलेगा और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
Tags:
#UttarakhandAppleBrand #CMDhamiInitiative #HorticultureDevelopment #OrganicAppleFarming #UttarkashiFarmersSupport #DehradunFarmers #ApplePackaging #UniversalCartonScheme #CFBBoxDistribution #UttarakhandHorticultureMission #AgricultureSupportScheme