हरिद्वार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच करंट फैलने की अफवाह फैल गई, जिससे भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए।
हादसा सुबह 9 बजे, अफवाह बनी मौत की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग 9 बजे भीड़ में किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार और भगदड़ के बीच कई लोग कुचले गए और मौके पर ही कई की हालत गंभीर हो गई।

राहत और बचाव में जुटी टीमें
पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासनिक टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। 108 सेवा की सात एंबुलेंस और ‘खुशियों की सवारी’ की दो एंबुलेंस को घायलों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दिलाने और अस्पताल तक पहुंचाने के लिए तैनात किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि अब तक 35 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से छह की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्रशासन ने की पुष्टि, स्थिति नियंत्रण में
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की कि भीड़ अत्यधिक बढ़ने के बाद यह भगदड़ मची। प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया है, लेकिन क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर शोक जताया हुए कहा हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, मुआवज़े की घोषणा
मुख्यमंत्री धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
01334-223999, 9068197350, 9528250926
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून द्वारा जारी नंबर:
0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
Tags:
#HaridwarStampede #MansaDeviTemple #UttarakhandAccident #TempleTragedy #CMDhamiStatement #PMModiCondolence #MassCasualtyIncident #108Ambulance #DisasterRelief #DevoteeSafety #UttarakhandGovernment #MagisterialInquiry #HaridwarTempleCrowd
