Rudraprayag Bus Accident: सीएम धामी ने एम्स में घायलों का जाना हाल, दिए समुचित इलाज के निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर जनपद रुद्रप्रयाग में हुए दर्दनाक बस हादसे में घायल हुए यात्रियों का हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से प्रत्येक घायल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और निर्देश दिए कि घायलों का समुचित और त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने घायलों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और परिजनों से भी बातचीत कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा इस दुखद समय में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदन शीलता के साथ खड़ी है। सभी घायलों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रुद्रप्रयाग दुर्घटना के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स, ऋषिकेश लाया गया था, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों को आवश्यक प्राथमिक उपचार देने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज में कोई लापरवाही न बरतने की निर्देश दिए। उन्होंने एम्स प्रशासन नियमित रूप से अपडेट देने के साथ पीड़ित परिजनों को सहायता, भोजन और रुकने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने सरकार की ओर से आर्थिक एवं मानवीय सहायता प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने की बात कही।

राज्य सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते घायलों को तुरंत उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकी है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी लगातार की जा रही है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं एम्स प्रबंधन के वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *