पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों का हाल जानने एम्स ऋषिकेश पहुंचे। हरीश रावत ने कहा कि डॉक्टरों ने भरोसा जताया है कि सब कुछ नियंत्रण में है। दो मरीजों को ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है, जबकि अन्य मरीज दो से चार दिन में ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि घायल बच्ची के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में राज्य सरकार को घायल लड़की को गोद लेना चाहिए और उसकी शिक्षा का खर्च उठाना चाहिए।
आज एम्स ऋषिकेश में सल्ट, मर्चुला में हुई बस दुर्घटना में घायल भाई-बहनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्हें हरसंभव मदद और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का भरोसा भी दिया।
उन्होंने एम्स डायरेक्टर और डॉक्टर से भी बातचीत कर घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न हो इसको लेकर भी उनसे अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव रुराधा-रतूड़ी से बातचीत कर उनसे अनुरोध किया कि हमें अपना एक प्रोटोकॉल अधिकारी घायलों की जरूरतों के लिए नियुक्त करना जरूरी है ताकि उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी न हो।