Lok Sabha Elections-2024: प्रेक्षकों ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, निर्वाचन अधिकारियों को दिए ये निर्देश……..

हरिद्वार। सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा, पुलिस प्रेक्षक चंदन चौधरी तथा जिलाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर 05 में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्षों का भौतिक निरीक्षण किया।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि बिना अनुमति अथवा पास के कोई भी प्रवेश नहीं कर पाये। स्ट्रांग रूम परिसर पर पैनी नजर रखने हेतु लगाए गए सीसी टीवी कैमरो की मॉनिटरिंग हेतु बनाये गये मॉनीटर कक्ष निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारीयों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति मोबाईल अंदर न ले जा पाये तथा दीवारों की सीलिंग भी अच्छे तरह से की जाये जिससे अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित हो सके तथा सीसी टीवी कनेक्शन सुचारू रूप से चौबिस घंटे चलता रहे कंट्रोल रूम में भी पॉवर का बैकअप 24 घ्ंाटे रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम एवम विद्यालय परिसर में अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों, सिक्योरिटी फोर्स की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय को ही स्ट्रांग रूम तथा मतदान पार्टियों की रवानगी,मतगणना केंद्र बनाया गया है। सभी कक्षों में एआरओ मौजूद रहे, पीडब्लूडी सुरेश तोमर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *