हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व भारत में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस दौरान भक्त नौ दिन तक माता की उपासना और उपवास रखते है। इसके अलावा नवरात्रि में कई शुभ कार्य किए जाते हैं। इस वर्ष 2024 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। इसका समापन 17 अप्रैल को होगा।
शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि की नौ तिथियां में बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। धार्मिक शास्त्रों में कुल चार नवरात्रि का वर्णन है। चैैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं। लेक्नि चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है।
नवरात्रि की तिथि और पूजा
9 अप्रैल 2024 को मां शैलपुत्री की पूजा
10 अप्रैल 2024 को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
11 अप्रैल 2024 को मां चंद्रघंटा की पूजा
12 अप्रैल 2024 को मां कुष्मांडा की पूजा
13 अप्रैल 2024 को मां स्कंदमाता की पूजा
14 अप्रैल मां 2024 को मां कात्यायनी की पूजा
15 अप्रैल 2024 को मां कालरात्रि की पूजा
16 अप्रैल 2024 को मां महागौरी की पूजा
17 अप्रैल 2024 को मां सिद्धिदात्री की पूजा (राम नवमी)