हरिद्वार। जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए निजी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। कंपनी ने जिले में 13 जगह चेकपोस्ट स्थापित कर दिए है। जहां पर बीच सड़क गाड़ी रोक रायल्टी और रवन्ना चेक किया जाएगा। शुक्रवार रात से कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल जानकारी दी शासन के निर्देश पर अवैध खनन को रोकने के लिए हरिद्वार में कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 13 जगह चेकपोस्ट बनाए गए है। कंपनी के कर्मचारी वाहनों की रायल्टी और रवन्ना चेक करेंगे। इससे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी।
यहां बनाए गये बैरियर
अमानतगढ़, चिड़ियापुर, रायसी, बंजारावाला ग्रन्ट में बॉर्डर चौक पोस्ट तथा इब्राहीमपुर, कांगड़ी, जिया पोटा, पदार्था उर्फ धनपुरा, शाहपुर, लक्सर, रायपुर, बेरपुर, तेलपुरा में आन्तरिक चौक पोस्ट स्थापित की गई हैं ।