Uttarakhand: राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम बदला, अब कहलाएगा स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी का नाम परिवर्तित कर स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी कर दिया गया है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा गुरुवार को आधिकारिक कार्यालय ज्ञाप जारी कर दिया गया।

सरकार के इस निर्णय को अंकिता भंडारी के प्रति श्रद्धांजलि और पीड़ित परिवार के साथ संवेदनात्मक समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता-पिता से भेंट की थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि राज्य सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने उस दौरान स्पष्ट कहा था कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार द्वारा रखी गई मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया था।

राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर किए जाने से न केवल उनकी स्मृति को स्थायी सम्मान मिला है, बल्कि यह कदम समाज में बेटियों के सम्मान और न्याय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे एक भावनात्मक और सकारात्मक पहल बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *