मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा नियमित फीडबैक प्रणाली को और सशक्त बनाया जाए।
आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रशासन को जनता के और करीब लाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक की समस्या का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान हो। इसके लिए प्रत्येक विभाग को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और तकनीकी माध्यमों से सुलभ बनाया जाए, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष को सरकार ने जनभागीदारी और संवाद का वर्ष घोषित किया है। इस दौरान जनता से प्राप्त सुझावों और मांगों को नीति निर्माण की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के हर नागरिक तक विकास योजनाओं का लाभ शीघ्रता से और सीधे तौर पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने जनता से भी राज्यहित में रचनात्मक सुझाव देने का आग्रह किया और कहा कि जनसेवा तभी सार्थक है जब इसमें समाज की सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि सरकार की हर नीति और निर्णय का मूल उद्देश्य जनता का हित और प्रदेश का समग्र विकास है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं, जिनके समाधा
