उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राज्य विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया है। यह सत्र 3 और 4 नवम्बर को विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।
राजभवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष सत्र का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा। सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण विधायी और प्रशासनिक प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।