मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से डॉ. भीमराव आंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ अगले 125 दिनों तक राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और 240 बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से गरीब, जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि लाभार्थी योजनाओं और सेवाओं का त्वरित निस्तारण हो सके।
इस अवसर पर समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समाज कल्याण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
News Tags
#Uttarakhand #PushkarSinghDhami #Ambedkar #WelfareSchemes #SamajKalyan #MultiPurposeCamp #VanchitVarg #GovernmentSchemes #RuralDevelopment #SocialJustice
