जिले की थराली तहसील क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश से कई जगहों पर मलबा आने से ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं कुछ लोग मलबे में दब गए हैं। उनकी खोजबीन के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।

प्रशासन के अनुसार, प्रभावित क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। टीमें मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद ले रही हैं। लगातार हो रही बारिश और मार्ग अवरुद्ध होने से राहत कार्यों में कठिनाई आ रही है, लेकिन बचाव दल पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक चमोली ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और उनके लिए भोजन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आपदा प्रभावित क्षेत्र में अनावश्यक रूप से न जाएं। साथ ही, सुरक्षा के मद्देनज़र लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी गई है।

थराली क्षेत्र में मलबे में दबे लोगों की तलाश और रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।