Big News: दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, सभी जनपदों में सघन चेकिंग अभियान शुरू

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद पूरे उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। राज्यभर में हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

राज्य के अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल्स और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अलर्ट पर, सभी यूनिट्स सक्रिय

राज्य के सभी जिला प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को देने और सोशल मीडिया की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

सभी जिलों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को सक्रिय कर दिया गया है। ये टीमें संवेदनशील इलाकों में लगातार तलाशी और चेकिंग अभियान चला रही हैं।

कंट्रोल रूम से राज्यभर की निगरानी

राज्य स्तर पर सुरक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के कंट्रोल रूम को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अफवाहों पर ध्यान न दें

डीजीपी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें, और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या 112 नंबर पर दें।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह सतर्क है और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जनता के सहयोग से किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *