नई दिल्ली के लाल किले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उत्तराखण्ड प्रवासियों के 21 सदस्यीय दल ने किया प्रतिभाग। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में राज्य की समृद्ध संस्कृति की अनूठी झलक प्रस्तुत की।
हर वर्ष की तरह इस बार भी देश के विभिन्न राज्यों के प्रवासी दलों को लाल किले में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में आमंत्रित किया गया था। नई दिल्ली उत्तराखण्ड स्थानिक आयुक्त कार्यालय के तत्वावधान में दिल्ली में निवास कर रहे उत्तराखण्डवासी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
दल के सदस्यों ने पारंपरिक परिधान, आभूषण और सांस्कृतिक पहचान से सजे-धजे हुए अपने राज्य की विरासत का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर लाल किले का माहौल उत्तराखण्डी लोक रंगों से भर उठा और दर्शकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले उत्तराखण्डवासियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर अपने राज्य की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।