BigNews: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा: जंगलचट्टी के पास पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आए यात्री, दो की मौत, तीन घायल

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आज सुबह करीब 11:20 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जंगलचट्टी के पास ऊपर से अचानक मलबा और पत्थर गिरने से कुछ यात्री और स्थानीय लोग उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डीडीआरएफ (जिला आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुँची और घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया। तीन घायलों को गौरीकुंड भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।दुर्भाग्यवश, इस हादसे में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। प्रशासन द्वारा मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।

इस हादसे के बावजूद यात्रा मार्ग पर आवागमन जारी है। पुलिस की निगरानी में यात्रियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे पर्वतीय मार्गों पर अत्यधिक सतर्कता बरतें, विशेषकर ऐसे स्थानों पर जहाँ भूस्खलन की संभावना रहती है। साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *