चमोली। युवाओं को कोर्स के साथ पैसे कमाने का सुनहारा मौका मिल रहा है। जिसके तहत दो साल का सीटीएस कोर्स का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। साथ ही चयनित अभ्यथीें को कंपनी की ओर से प्रशिक्षण के दौरान 15200 मानदेय एवं अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने एक सूचना जारी करते हुए कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी इस कोर्स को करने का इच्छुक है, तो वो 25 जनवरी को कार्यालय में आकर परीक्षा और साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
मंगलवार को जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि कार्यालय में 25 जनवरी से मारुति सुजुकी प्रा0लि0 गुड़गांव हेतु टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज द्वारा दो वर्षीय सीटीएस कोर्स में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिसके लिए पूर्वान्ह 11 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में भर्ती परीक्षा व साक्षात्कार होगा।
उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी में प्रशिक्षण के दौरान रु.15200/-(पन्द्रह हजार दो सौ) मानदेय एवं नियमानुसार अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस साक्षात्कार में सिर्फ ऐसे अभ्यर्थी ही चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है, जिनकी शैक्षिक योग्यता 10वीं गणित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उर्त्तीण और आयु सीमा 18 से 20 वर्ष के मध्य हो। इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित शैक्षिक योग्यता एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सहित चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है।