पथरी के धनपुरा में सोमवार की सुबह हुए जोरदार धमाकों से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसा बताया गया है कि धमाके के बाद आग लग गई। पुलिस प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। धमाके के बाद चिंगारी पास में पड़े उपलों में गिरने से आग भी लग गई। तब ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। घटना बाद पुलिस और बीडीएस, फॉरेंसिग टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके से भारी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई।
पुलिस की जांच में शटरिंग के गोदाम के कमरे के अंदर अवैध रूप पटाखे बनाने का खुलासा हुआ है। टीम ने सैंपल जांच के लिए भेजते हुए सामग्री को जब्त कर लिया है। एसपी देहात ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।
थिनर के ड्रम में कुछ विस्फोटक सामान था, जिसमें धमाका हुआ है और दो लोग घायल हुए हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। तलाशी लेने पर अंदर से काफी मात्रा में पटाखे बनाने का सामान बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है। सामने आया है कि अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम यहां किया जा रहा था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात