राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतदान तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आयोग ने दो टूक कहा है कि चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को ही संपन्न होंगे।
आयोग ने हाल में सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं को लेकर चिंता जताई और मतदाताओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बयान जारी कर कहा कि 20 जुलाई को आयोग द्वारा जारी पत्र केवल आवश्यक होने पर पुनर्मतदान की व्यवस्था के लिए था, न कि मतदान की तारीखों में किसी बदलाव से संबंधित।
कब और कहां होगा पुनर्मतदान?
यदि पहले चरण (24 जुलाई) में किसी बूथ पर प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के कारण मतदान नहीं हो पाता है, तो 28 जुलाई को उसी बूथ पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। इसी तरह, 28 जुलाई को यदि किसी स्थान पर मतदान बाधित होता है, तो 30 जुलाई को वहां पुनर्मतदान होगा।पुनर्मतदान की समयावधि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
मतगणना की तिथि
निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि मतगणना 31 जुलाई को ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना से बचें। आयोग ने यह भी कहा है कि यदि किसी को चुनाव से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।
#UttarakhandElections2025 #PanchayatChunav #ElectionDatesConfirmed #NoChangeInVotingDates #ElectionCommissionUttarakhand #FakeNewsBusted #OfficialClarification #DemocracyMatters