राज्य सरकार ने दशहरा (महानवमी) के अवसर पर आगामी 01 अक्टूबर (बुधवार) को प्रदेशभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड तथा शैक्षणिक संस्थान अवकाश के दिन बंद रहेंगे।
सरकार ने यह निर्णय हिन्दू पंचांग के अनुसार महानवमी पर्व के अवसर पर लिया है। दशहरा विजयादशमी का पर्व है, जो असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। पर्व के महत्व को देखते हुए शासन स्तर पर सभी विभागों को अवकाश की सूचना भेज दी गई है।